अगर हम अपने धैर्य की परीक्षा लेना चाहते हैं तो हमें लंबे समय और संघर्ष को साथ में रखते हुए, निरंतर असफल(आवश्यक नहीं) सीढियां चढ़ने के लिए तत्पर रहना होगा और विकट परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास के साथ बिना विचलित हुए आगे बढ़ने का अटूट साहस दिखाना होगा । इसके लिए मैं आपको एक कहानी सुनाना चाहूंगा आपने शायद पहले सुनी भी दो लकड़हारा था दोनों को एक ही पेड़ के साइज के दो शाखा दिए गए । जिसे उसे सबसे पहले काटना था, एक ने जल्दबाजी में कुल्हाड़ी चलानी शुरू कर दी, जबकि दूसरे ने पहले 30 min में कुल्हाड़ी को धार करने में गुजारी और कुल्हाड़ी मजबूत किया फिर जल्दी जल्दी लकड़ी काटता गया । इतने में पहले लकड़हड़ा का कुल्हाड़ी बेंत टूट जाता है और वह रेस से बाहर हो जाता है ।
हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, अगर हम पहले से तैयार हो तब तो ठीक है वरना परीक्षा के नजदीक आते हीं तैयारी शुरू करने से हम निश्चित रूप से बाहर हो सकते हैं ।
धैर्य और निरंतरता दोनों एक दूसरे के पूरक साथी है ।
0 Comments